उत्तराखंड

मौण मेले के सफल आयोजन को बैठक आयोजित की

Spread the love

नई टिहरी। जौनपुर की पौराणिक लोक संस्ति पर आधारित मौण मेले को भव्य रूप से मनाने को लेकर नैनबाग लोनिवि गेस्ट हाउस में बैठक आयोजित की गई, जिसमें 26 जून को आयोजित होने वाले मेले लेकर चर्चा की गई। प्रखंड जौनपुर का सबसे अनोखे व पौराणिक राजशाही मौण मेले के सफल आयोजन को लेकर इस बार 11 गव सिलवाड़ के मसोन, कोटी ,पाब, फफरोग, चिलामू, टटोर,जयद्वार तल्ला, जयद्घार मल्ला ,सुरासु, खर्क, बमणगांव ,खरसोन गांव के पांतीदारों की मौण पाउडर निकालने की बारी है। जिसे जौनपुर राजमौण मेला समिति के तत्वाधान में समस्त क्षेत्रवासीयों की बैठक लोक निर्माण विभाग नैनबाग में आयोजित हुई । मौण अगलाड़ नदी में भिंडे नामे तोक में राजशाही मौण मेला क्षेत्र के 119 गांव के ग्रामीण के साथ आयोजित होगा। सैकडों लोग इस मेले में शिरकत कर मछली पकड़ने के त्यौहार के रूप में इस बार 26 जून को मौण मेला मनाया जायेगा। गत वर्ष कोरोना महामारी के चलते यह मेला स्थगित किया गया था। जिससे इस बार मौण मेले को लेकर क्षेत्र के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। लोग मेले की तैयारियों में पूरी तत्परता से जुटते नजर आ रहे हैं। बैठक में मौण मेला समिति अध्यक्ष महिपाल सजवान, प्रदीप कवि ,सोवत सिंह कैन्तुरा, शांती सिंह मलियाल, शिव प्रसाद कवि ,शांती चौहान, गम्भीर सिंह रावत, बिक्रम सिंह चौहान, जगमोहन सिंह, मनसाराम, द्गिम्बर सिंह, अर्जून सिंह रावत, श्याम सिंह चौहान, रणवीर सिंह सजवाण, जय श्रीपाल राणा, सुल्तान सिंह चौहान, गंभीर सिंह चौहान, गंभीर पवार, संदीप सिंह, चमन सिंह आदि मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!