र्केसर दिवस पर जागरुकता शिविर लगाया
चम्पावत। स्वास्थ विभाग की ओर से राजकीय इंटर कलेज दुबाचौड़ में विश्व र्केसर दिवस पर जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान एसीएमओ श्वेता खर्कवाल ने छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को र्केसर के प्रति जागरुक किया। उन्होंने लोगों को र्केसर के लक्षणों और उससे बचाव की जानकारी दी। र्केसर के लक्षण पाए जाने पर र्केसर केयर सेंटर में नियमित जांच कराने की अपील की। इसके अलावा जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में विश्व र्केसर दिवस मनाया गया। जिसमें लोगों को र्केसर से संबंधित आवश्यक जानकारियां दी गई।