वन गोष्ठी का आयोजन किया
उत्तरकाशी। भूमि संरक्षण वन प्रभाग की ओर से ग्राम पंचायत निराकोट में शुक्रवार को वन गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विभागीय कर्मचारियों की ओर से ग्रामीणों से वनों को आग से बचाने की अपील की गई।
शुक्रवार को निराकोट में वन सुरक्षा व जन जागरूकता पर आयोजित गोष्ठी वन दरोगा विजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई। गोष्ठी में वनों को आग से बचाने पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार से गांव के लोग कई सालों से जंगलों को बचाने में सहयोग करते आ रहे हैं, इस सीजन में भी उसी तरह का सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर वन सरपंच देवेश्वरी भट्ट ने कहा कि जंगलों का संरक्षण करने के लिए वन विभाग के भरोसे नहीं रहना चाहिए। ग्रामीणों को अपने प्रयासों से इस तरह की स्थिति से निपटना होगा। कहा कि वन हमारी राष्ट्रीय संपदा है। जिसकी सुरक्षा करना हम सबका दायित्व है। गोष्ठी में शवेंद्री देवी, नीलम रमोला, लक्ष्मी पंवार, चतर सिंह पयाल, पूजा राणा, अजय राणा, मोनिका रमोला, रामेश्वरी देवी, जावला देवी, विजित उनियाल आदि मौजूद रहे।