निशुल्क साप्ताहिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया
बागेश्वर। संवाद बहुउद्देशीय स्वायत्त सहकारिता और वैलफेयर सोसाइटी ने पिंडारी रोड स्थित कार्यालय पर निशुल्क साप्ताहिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। जिसमें रोगियों की जांच की गई और उन्हें दवाइयां वितरित की गईं। रविवार को आयुर्वेद चिकित्साधिकारी ड़ एंजल पटेल ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। रोगियों को तनाव मुक्त जीवन जीने के गुर सीखाए। शिविर में अधिकांश मरीज अनियमित खानपान के कारण पेट की समस्याओं से पीड़ित पाए गए। पटेल ने लोगों को खानपान में ध्यान देने के साथ ही मौसम के अनुसार बदलाव पर ध्यान देने को कहा। बताया अधिक तनाव से दिल की बीमारी हो सकती है। कहा वर्षाकाल में जल जनित रोग अधिक होते हैं। जितना संभव हो साफ और उबाल कर पानी पिएं, ठंडा खाना और अन्य ठंडी चीजों से परहेज करें। यहां संतोष फुलारा, मीनू तिवारी, अंजु पांडे, रमेश चंद्र कांडपाल, भूपेश पंत, भूपेश मिश्रा, दीपक खेतवाल, जयंत सिंह भाकुनी रहे।