किसान पशु क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन
चम्पावत। प्राथमिक पाठशाला सैलानीगोठ में ग्राम प्रधान रमीला देवी की अध्यक्षता में किसान पशु क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु मंगलवार को शिविर का अयोजन किया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी डघ् डीके शर्मा ने बताया कि 40 पशुपालकों के पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाए गए। कहा इससे पशुपालकों को पचास हजार से तीन लाख रुपये तक कााण बैंको से दिया जाएगा। कहा इससे पशुपालक कभी भी पशुपालन सामग्री के साथ-साथ पशुओं की खरीद भी कर सकता है। जिससे पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। साथ ही उन्होंने बरसात में पशुओं में होने वाले रोग और उनके बचाव के उपाय भी बताए। शिविर में केबी चंद, देवेंद्र खर्कवाल, अनीता देवी, लक्ष्मी देवी, पुष्पा कापड़ी, मनोहर पांडेय, मुकेश चंद रहे।
उत्तराखंडी भाषाओं का कवि सम्मेलन कल से एमबी कलेज में
हल्द्वानी। साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त कुमाउनी साहित्यकार स्व़ मथुरादत्त मठपाल की 81वीं जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम बुधवार से एमबी महाविद्यालय में शुरू होगा। बुधवार को पहले दिन कुमाउनी के सौ कवियों की कविताओं की प्रकाशित पुस्तक ऐगे बसंत बहार का विमोचन और उत्तराखंडी भाषाओं का कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 30 जून को वरिष्ठ लोक साहित्यकार प्रयाग जोशी को सम्मानित किया जाएगा।