नये छात्र-छत्राओं हेतु किया प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

नई टिहरी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय बादशाहीथौल परिसर टिहरी के जूलजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो़ एनके अग्रवाल ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर विज्ञान वर्ग के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश ले चुके छात्र-छत्राओं के लिए प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें विभागाध्यक्ष एनके अग्रवाल ने अवगत कराया कि वर्तमान में भारत वर्ष के 9 राज्यों के छात्र-छात्राओं ने स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लिया है। बीएससी प्रथम सेमेस्टर में भी भारत के विभिन्न प्रांतों के छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। उनके लिए विभाग के पाठ्यक्रम ,परीक्षा पद्घति, अनुशासन, छात्रावास व पुस्तकालय के नियम तथा परिसर की सुख-सुविधाओं से परिचय करवाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें पुस्तकालय संबंधी विस्तृत विवरण पुस्तकालयाध्यक्ष हंसराज विष्ट तथा परीक्षा संबंधित संपूर्ण विवरण प्रो़ एमएमएस नेगी तथा विषय के पाठ्यक्रम प्रश्नपत्रों असाइनमेंट समय सारणी की जानकारी विभाग के प्रोफेसर एनके अग्रवाल, प्रोफेसर डीके शर्मा ने दी। अनुशासन व परिसर की सुविधाओं की जानकारी मुख्य नियंता प्रो. जीपीएस नेगी तथा छात्रावास से संबंधित विस्तृत विवरण छात्रावास अधीक्षक ड शंकर लाल ने बताई। इस अवसर पर परिषद के निदेशक प्रोफेसर एए बौड़ाई ने कार्यक्रम के लिए विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एनके अग्रवाल और उनके साथी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम छात्रों के लिए निश्चित ही प्रेरणा का कार्य करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *