जीआईसी सजवाण कांडा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, 35 शिकायतें दर्ज
टिहरी। डीएम डा सौरभ गहरवार की मौजूद्गी में ब्लाक देवप्रयाग के जीआईसी सजवाण कांडा में बहुउद्देशीय शिविर का विधिवत आयोजन किया गया। शिविर में आम लोगों की 35 शिकायतें सामने आई। जिनमें अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। डीएम ने इस मौके पर कहा कि ग्रामीण शिविर में मौजूद सुविधाओं का अधिकाधिक लाभ लें। सरकारी योजनाओं का भी समय-समय पर लाभ लें। शिविर में डीएम ने विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण करते हुए जानकारी ली। एसडीएम को निर्देशित किया कि भू स्वामित्व नाम दर्ज की एक माह की रिपोर्ट उपलब्ध करायें। डीएम ने जीआईसी सजवाण कांडा के विभिन्न कक्ष-कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से वार्तालाप कर उनके विषयों से संबंधित प्रश्नोत्तर कर मन लगाकर पढ़ने को कहा। छात्रों ने बातचीत में कम्प्यूटर की समस्या बताई तो डीएम ने प्रधानाचार्य को सीईओ के माध्यम से कम्प्यूटर के लिए प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने लगभग 32 लोगों का पंजीकरण कर स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई। 16 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन तथा 3 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये। आयुष्मान कार्ड के लिए 5 आवेदन प्राप्त किये। समाज कल्याण विभाग ने 3 नये पेंशन के आवेदन पत्र प्राप्त किये। उद्योग विभाग ने स्वरोजगार योजना के तहत 4 लोगों को आवेदन पत्र वितरित किये गये। पशुपालन विभाग ने 16 लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन लिये, 12 पशु स्वास्थ्य कार्ड जारी किये गये तथा 16 पशुओं के लिए नि:शुल्क दवा दी गई। राजस्व विभाग ने 11 लोगों को खाता खतौनी दी। 1 स्थाई निवास, 1 जाति प्रमाण पत्र व 10 आवेदन आधार कार्ड के लिए लिये। पंचायती राज विभाग ने 25 लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल दी। जबकि 10 लोगों की पेंशन को संस्तुति दी। उद्यान विभाग ने 50 प्रतिशत सब्सिडी पर 6 लोगों को खाद एवं बीज वितरित किये।