नव मतदाता जागरूकता शिविर लगाया
चमोली। राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में स्वीप के तहत नव मतदाता जागरूकता एवं नामांकन शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा ने सभी नए मतदाताओं को मतदान के दौरान अपने मतों का हर कीमत पर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की। महाविद्यालय के सभा कक्ष में आयोजित शिविर में एसडीएम ने कहा कि स्वच्छ लोकतंत्र के लिए प्रत्येक नागरिक को मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2023 में जो भी नव युवक, युवतियां 18 साल के हो रहे हैं वे हरहाल में अपना वोटरआईडी बनवा लें। राजस्व उपनिरीक्षक तलवाड़ी विनोद कुमार ने मतदान सूची में नाम अंकित करने एवं वोटर आईडी बनवाने के लिए दिए जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी दी। इस अवसर बीएलओ शशि कला नेगी, रत्ना बिष्ट, भुवनेश्वरी बिष्ट दीक्षांत एवं साक्षी ने भी जानकारी दी। इस अवसर पर कालेज के ड़ ललित जोशी, नोडल अधिकारी ड़ प्रतिभा आर्य, रजनीश कुमार, नीतू भंडारी, ड़ सुनीता भंडारी, ड़ शंकर राम आदि ने विचार व्यक्त किए।