तहसील दिवस का आयोजन किया
नई टिहरी। तहसील दिवस का जिला मुख्यालय अवस्थिति तहसील में आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों ने 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर चार शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों को प्रेषित कर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय की तहसील में एडीएम राम जी शरण की मौजूद्गी में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। शिकायत करते हुए टीन शैड निवासी कमला देवी ने सर्दी से बचाव के लिए कम्बल दिये जाने तथा छत मरम्मत करवाने का अनुरोध किया। जिस पर एडीएम ने छत मरम्मत के लिए अधिशासी अधिकारी नगरपालिका टिहरी को निर्देशित किया। जबकि एसडीएम टिहरी ने मौके पर ही दो कंबल दिये। ग्राम कोट की रेखा सजवाण ने पति की मृत्यु हो जाने के कारण आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते बच्चों के पालन-पोषण के लिए सरकारी योजना से जोड़ने का अनुरोध किया। जिस सम्बंधित विभाग को विधवा पेंशन जारी करने को कहा गया। साबली की साक्षी बहुगुणा ने हर घर जल, हर घर नल के तहत पानी का कनेक्शन दिये जाने का अनुरोध किया। जिस पर एडीएम ने ईई जल संस्थान को आवश्यक कार्यवाही कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा। ग्राम छाती के गोपाल सिंह रावत ने छाती मोला मोटर मार्ग निर्माण से ग्राम सभा छाती के क्षतिग्रस्त सार्वजनिक रास्तों को ठीक न किये जाने की शिकायत। जिस पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग चम्बा को एक सप्ताह के अन्दर अनुपालन आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जौल गांव के निवासी दिनेश कुमार ने आवास दिये जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर पीडी डीआरडीए को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गये। इस मौके प्रमुख शिवानी विष्ट, जीत राम भट्ट, पीडी प्रकाश रावत, एसीएमओ डा एलडी सेमवाल, डीडीओ सुनील कुमार, सीएओ अभिलाषा आदि मौजूद रहे।