गोट वैली योजना के तहत प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया
बागेश्वर। पशुपालन विभाग ने गोट वैली योजना के तहत प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। चयनित 100 लाभार्थियों को प्रशिक्षित किया। कपकोट को गोल वैली योजना से जोड़ा गया है। पशुपालक बकरी पालकर आजीविका को बेहतर कर सकेंगे। विकास खंड कपकोट पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख गोविंद दानू ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार पशुपालकों के लिए योजनाएं लाई है। गोट वैली के रूप में पशुपालकों को लाभ मिल रहा है। प्रशिक्षण में मार्गदर्शन, क्षमता विकास आदि को वह मन लगाकर सीखेंगे। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ड़ रवींद्र चंद्रा ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पशुपालक बकरी पालकर अपनी आजीविका बेहतर करेंगे। उन्हें पशुपालन विभाग हरसंभव मदद करेगा। बकरियों की प्रमुख नस्ल, बीमारी का उपचार, आवास की व्यवस्था आदि की भी जानकारी दी। इस दौरान ड़ विजय कुमारड़ विनीता,ड़ सुनीता, डा़क कमल पंत, डा. गौरव, धाम सिंह आदि थे।