आशा कार्यकत्रियों का ब्लक सम्मेलन का आयोजन

Spread the love

– सरकार से की सम्मान के साथ हक देने की मांग
चम्पावत। आशा कार्यकत्रियों का ब्लक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां उन्होंने सरकार से आशाओं को सम्मान के साथ उनका हक देने की मांग उठाई। इस दौरान ब्लक स्तरीय कार्यकारिणी का विस्तार हुआ जिसमें रीता सिंह को ब्लाक अध्यक्ष चुना गया। नगर पालिका सभागार में जिलाध्यक्ष सरस्वती पुनेठा की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि ऐक्टू से संबद्घ उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के प्रदेश महामंत्री ड़क कैलाश पांडेय रहे। उन्होंने कहा कि पिछले साल सीएम ने आशाओं को मासिक मानदेय निश्चित करने का वायदा किया था, लेकिन यह एक साल बाद भी पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की नियमित कर्मचारी न होते हुए भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में आशाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कहा कि सरकार आशाओं को उनका वास्तविक हक नहीं दे रही हैं। उन्होंने आशा कार्यकत्रियों को स्वास्थ्य विभाग का नियमित कर्मचारी घोषित करने की मांग उठाई। इस दौरान कार्यकारिणी के चुनाव में रीता सिंह ब्लक अध्यक्ष, विनीता पांडेय उपाध्यक्ष, चंपा राय सचिव, पदमा प्रथोली कोषाध्यक्ष और कौशल्या पांडेय उपसचिव चुना गया।
रेडियोलाजिस्ट रखोलिया को लोहाघाट लाने की मांग
लोहाघाट। आशा कार्यकत्री संगठन जिलाध्यक्ष सरस्वती पुनेठा के नेतृत्व में उन्होंने रेडियोलाजिस्ट ड़ एलएम रखोलिया को फिर से टनकपुर से उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट लाने और बकाया भुगतान देने, कोरोना के पुराने रिकार्ड फिर से आशाओं से मांगने का आदेश वापस लेने सहित कई मांगों का ज्ञापन सीएमओ को भेजा। यहां रीता सिंह, पदमा प्रथोली, विनीता पांडेय, कौशल्या पांडे, लक्ष्मी जोशी, कमला मेहरा, हेमा जोशी, रेखा बिष्ट, मंजू मेहरा, निर्मला पंत, पुष्पा बोरा, पार्वती, चंद्रकला पाटनी, प्रियंका, मुन्नी गोस्वामी, रेखा, तुलसी, महेश्वरी आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *