मासिक अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन
अल्मोड़ा। सोमेश्वर थाना पुलिस ने रविवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने मौजूद बीट अधिकारियों को अपराधों पर लगाम लगाने के साथ ही शांति व्यवस्था में व्यवधान डालने वालों पर सख्ती के निर्देश दिए। कहा कि पुलिस कर्मियों को आम लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने का सिससिला जारी रखना है। मास्क व सामााजिक दूरी के पालन करने के लिए प्रेरित करना है। उप निरीक्षक गोविंद सिंह मेहता आदि ने भी विचार रखे। इस मौके पर पुलिस के साथ ही होमगार्ड आदि भी मौजूद रहे।