नैनीताल। मिनी स्टेडियम बेतालघाट में समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांग एवं वरिष्ठजनों के रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में 111 दिव्यांग तथा 168 वरिष्ठजनों का सहायक उपकरण के लिए पंजीकरण हुआ। सोमवार को शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों तक सरकार की सेवाओं को पहुंचाना है। इस दौरान मां सरस्वती लोक कला समिति हरतौला के कलाकारों द्वारा सांस्तिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शिविर में ब्लाक प्रमुख आनंदी बधानी, बीडीओ के एन शर्मा, विनोद कुमार, सुख लाल राणा, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, सहायक समाज कल्याण अधिकारी योगेश पांडे, चिकित्साधिकारी सतीश पंत, वीपीडीओ पीतांबर आर्य, दीपेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलीप बोहरा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंपा जलाल, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि रहे।