धारी ब्लक में हुआ तहसील दिवस का आयोजन
नैनीताल। धारी ब्लक में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन हुआ। इसमें ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने जर्जर हो चुकी खुटानी-धानाचूली मार्ग का मामला उठाया। उन्होंने प्रशासन से मार्ग पर जल्द डामरीकरण की मांग की। सीडीओ ड़ संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में 23 ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। इसमें अधिकांश मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। ब्लक प्रमुख ओखलकांडा कमलेश कैड़ा ने बैक अॅफ बड़ौदा में महिला समूहों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने, विद्युत के तार जगह-जगह पेड़ों से लटक होने, हैडाखान सड़क में डामरीकरण करने, आय प्रमाण पत्र, ककोड़, गांजा, कौंता व चमोलीगांव, पटरानी, गौनियारो आदि में मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए टावर स्थापित, बीडीसी उमेश चंद्र ने पलड़ा- देवनगर, कनिष्ट उप प्रमुख कष्ण कुमार सिंह ने ग्राम विकास अधिकारियों व ग्राम पंचायत अधिकारियों की नियुक्ति की मांग रखी। प्रधान खष्टी नयाल ने प्राथमिक विद्यालय लेटीबुंगा में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग रखी। ज्येष्ठ उप प्रमुख धारी संजय सिंह बिष्ट ने पदमपुरी सोमवारी आश्रम की बंद पड़ी लाइब्रेरी को चलाने, धारी- खुटानी मार्ग में डामरीकरण, प्रधान चंदन बिष्ट ने बुरांशी के विद्यालय में पानी नहीं होने की समस्या रखी। प्रधान धानाचुली राजेंद्र बिष्ट ने पेयजल योजना के मरम्मत, हैंडपम्प खराब होने की समस्या रखी। सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को जल्द समस्या के समाधान के निर्देश दिये। यहां दीपा देवी, एसडीएम योगेश सिंह, मुख्य षि अधिकारी डीके यादव, श्रम अधिकारी मीनाक्षी कांडपाल, पूर्ति निरीक्षक डीडी लोहनी, बलवन्त मनराल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।