बागेश्वर। गायत्री विद्या मंदिर में विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया। जिसमें नवीन प्रवेश विद्यार्थियों को स्वागत किया गया। सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रबंधन समिति अध्यक्ष व गायत्री परिवार के संयोजक गोविंद बाफिला ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। प्रधानाचार्य दुर्गा असवाल ने कहा कि संस्ति के सोलह संस्कारों में एक संस्कार विद्यारंभ संस्कार है। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु असवाल ने किया। इस मौके पर विवेकानंद पांडे, विजय कुमार, दीपिका परिहार, ललिता पंत, लता पंत, बीना गोस्वामी आदि मौजूद रहे।