एटीआई में कार्यशाला का आयोजन
नैनीताल। सोमवार को उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में गुड गर्वनेंस इन फॉरेस्ट्री सेक्टर पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडे ने किया। कार्यक्रम में 25 राज्यों के 35 वरिष्ठ पीसीसीएफ, सीसीएफ ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम निर्देशक मनोज पांडे ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत की। उद्घाटन सत्र में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए अकादमी निदेशक और मंडलायुक्त सुशील कुमार ने वनों के अत्यधिक दोहन से जलवायु में हो रहे परिवर्तन तथा उससे पर्यावरण पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित कराया। द्वितीय सत्र में पीसीसीएफ राजीव भरतरी ने युवा वन अधिकारियों को संबोधित करते हुए अपना व्याख्यान दिया। इस दौरान पूनम पाठक, गीता कामपाल, डॉ ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।