चंद्र ग्रहण के चलते रहे बदरीनाथ सहित अन्य मंदिर बंद
चमोली। चंद्र ग्रहण के चलते मंगलवार को चमोली जिले में बदरीनाथ सहित अन्य मंदिर दिनभर बंद रहे। बदरीनाथ और समीपवर्ती अधीनस्थ मंदिर चंद्रग्रहण के दौरान मंगलवार को सुबह बंद कर दिए गए थे। श्री बदरीनाथ मंदिर सहित मां लक्ष्मी मंदिर, मातामूर्ति मंदिर, आदिकेदारेश्वर मंदिर, श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, वासुदेव मंदिर, दुर्गा मंदिर, योग बदरी पांडुकेश्वर, ध्यान बदरी उर्गम, भविष्य बदरी मंदिर सुभाई आदि मंदिर ग्रहणकाल में बंद रहे। मंगलवार को ग्रहणकाल के सूतक शुरू होते मंदिर बंद किए गए। बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा़ हरीश गौड़ ने बताया कि पंचांग गणना के अनुसार भारत में चंद्र ग्रहण शाम 5 बजकर 32 मिनट पर शुरू हुआ तथा शाम 6 बजकर 18 मिनट पर समाप्त हुआ। हालांकि ग्रहणकाल सीमित समय के लिए रहा, लेकिन सूतककाल के चलते मंदिर प्रातरू काल से ही बंद किए गए। श्री बदरीनाथ मंदिर सहित मंदिर समिति के अधीनस्थ तथा दस्तूरधारी सभी छोटे-बड़े मंदिर प्रातरू 8 बजकर 15 मिनट पर बंद किये गये। इससे पूर्व अभिषेक, पूजा अर्चना, दर्शन, अभिषेक तथा बाल भोग लगाया गया। ग्रहणकाल के पश्चात शाम 6 बजकर 25 मिनट पर मंदिर खुले और शुद्घिकरण के पश्चात अभिषेक पूजा संपन्न हुई।