अन्य काम बाद में पहले करेंगे मतदान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड रिखणीखाल क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने लोगों से अन्य काम करने से पहले मतदान करने की अपील की। कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान सबसे आवश्यक है।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मनोज उप्रेती व नोडल अधिकारी डा. विपिन कुमार ने किया। वक्ताओं ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान को जरूरी बताय।, कहा कि सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक से मतदान चाहिए। कहा कि अपने गांवों व आसपास के क्षेत्रों में जाकर युवा, वृद्धजन व दिव्यांगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। जिससे राष्ट्र के सभी नागरिक एक अच्छी सरकार चुन सकें। वहीं, डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय महाविद्यालय वेदीखाल में विद्यार्थियों ने मतदान की शपथ ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. वंदना तिवारी ने की। संचालन महेंद्र सिंह रावत ने किया।