कोटद्वार-पौड़ी

क्विज में अउराइंकॉ देवीखेत रहा पहले स्थान पर

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राज्य स्थापना दिवस क्विज के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बी.आर.सी. कीर्तिखाल के सभागार में हुआ। प्रतियोगिता में विकासखण्ड की 16 टीमों के 48 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें अ.उ.रा. इंटर कॉलेज देवीखेत की प्राप्ति, निधि व विनय ने प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज पालीलंगूर की सोनम, राखी व गरिमा ने द्वितीय तथा अ.उ.रा. इंटर कॉलेज चैलूसैंण की अदिति जुयाल, प्रतिभा व आकाश जखमोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल डॉ. सुरेन्द्र सिंह नेगी, ब्लाक समन्वयक मानवी कोटनाला, क्विज समन्वयक राकेश नेगी व राजीव रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र सिंह नेगी ने उपस्थित मार्गदर्शक शिक्षकों को विद्यालयों में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व समसामयिक सामान्य अध्ययन की जानकारी देने पर जोर दिया। ताकि बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में सहायता मिल सके। स्क्रीनिंग में सफलता प्राप्त 6 टीमों ने अगले चरण के 6 राउण्ड में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का संचालन महेन्द्र सिंह राणा, राजीव रावत, जगबीर नेगी, राकेश नेगी ने किया। निर्णायक की भूमिका में शशि भूषण सैनी रा. इंटर कॉलेज अमोला, दीपक नेगी रा. इंटर कॉलेज चाक्यूसैंण व अनीता रावत रा. इंटर कॉलेज कीर्तिखाल ने निभाई। प्रतियोगिता के सफल संचालन में आबिद अहमद, राजीव रावत, भारत नेगी, राकेश नेगी, पूजा रावत, संदीप नेगी, चन्द्रमोहन बडोला, जगदीप नेगी, नीरज पथिक आदि शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!