वन पंचायत और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ आक्रोश
चमोली : गोपेश्वर के आसपास वन पंचायत, वन विभाग और सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ जनाक्रोश फूट पड़ा। बड़ी संख्या में जुटी महिला मंगल दल की महिलाओं, वन पंचायत से जुड़ी महिलाओं और नागरिकों ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाही की मांग सरकार और प्रशासन से की। शुक्रवार को महिला मंगल दल गोपेश्वर और सरपंच गोपेश्वर की अगवाई में बड़ी संख्या में महिलाएं नए बस अड्डे के पास पहुंचीं। इसके बाद वन पंचायत, वन भूमि तथा सरकार की भूमि पर बडे पैमाने पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ आक्रोश जताया। अतिक्रमण के खिलाफ महिलाओं के तेवर देखते हुए राजस्व उपनिरीक्षक भी मौके पर पहुंचे। सरपंच मनोरमा तिवारी ने कहा कि नगर के अलग-अलग क्षेत्र में प्रशासन की अनदेखी के चलते कुछ लोग लगातार अतिक्रमण कर रहे हैं। नगरवासियों के रोक-टोक के बावजूद भी अतिक्रमणकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। महिला मंगल दल की अध्यक्ष सुशील सेमवाल ने बताया कि अतिक्रमण हटाए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना से भी मुलाकात की। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी के बनभूल पुरा की तरह यहां भी अतिक्रमण हुआ है। महिलाओं ने कहा कि अगर अति शीघ्र प्रशासन ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर महिला मंगल दल अध्यक्ष सुशीला सेमवाल, उत्तराखंड राज्य आंन्दोलनकारी चन्द्रकला बिष्ट, वन सरपंच मनोरमा तिवारी, आशा देवी, कुंती चौहान, आनंदी देवी, विजया बिष्ट, मधु बिष्ट, राजमती, मुन्नी देवी,, गुड्डी देवी सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे। (एजेंसी)