निवर्तमान मेयर ने जलभराव की स्थिति का लिया जायजा
रुद्रपुर। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए रविवार को निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने शहर के विभिन्न वार्डों में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने ट्रांजिट कैंप पश्चिमी, मुखर्जी नगर, जगतपुरा, जगतपुरा पूर्वी, खेड़ा उत्तरी आदि के निचले स्थानों पर जल भराव का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने भारी वर्षा के कारण अत्यधिक जलभराव होने की स्थिति में लोगों को सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया है। इस दौरान किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान, भाजपा महामंत्री राधेश शर्मा, सुनील कुमार बाबा, पप्पू गुप्ता, मुकेश कुमार, गोपाल रंग, हरीश चंद गाईन, सपन मण्डल, कृष्णा मण्डल, सोनू प्रजापति, मुरली यादव, आतिश साना, सत्यप्रकाश, दीपक चौहान आदि उपस्थित रहे।