बीरोंखाल में खुली चौकी, बेहतर व्यवस्थाओं का भरोसा
शासन के आदेश पर बीरोंखाल में खोली गई है पुलिस चौकी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शासन के आदेश के बाद पौड़ी जिले के बीरोंखाल में पुलिस चौकी खोल दी गई है। पुलिस चौकी के शुभांरभ पर पहुंचे ग्रामीणों को पुलिस अधिकारियों ने बेहतर कानून व्यवस्था का आश्वासन दिया।
बीरोंखाल में पूजा व हवन के उपरांत पुलिस चौकी का शुभारंभ किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए कुछ माह पूर्व शासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में थाने व पुलिस चौकी खोलने के निर्देश दिए थे। बताया कि थलीसैंण व बीरोंखाल पुलिस चौकी में 99 गांव को शामिल किया गया है। यही नहीं पुलिस ने उक्त क्षेत्रों में गश्त भी लगाना शुरू कर दिया है। कहा कि ग्रामीण कानून व्यवस्था से संबंधित अपनी किसी भी शिकायत को पुलिस चौकी या अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेम लाल टम्टा, चौकी प्रभारी सतेंद्र भंडारी, ध्यान पाल गुसाईं, वसुदेव आदि मौजूद रहे।