श्रीनगर गढ़वाल : शिक्षा विभाग द्वारा बीआरपी (ब्लॉक रिसोर्स पर्सन) और सीआरपी (क्लस्टर रिसोर्स पर्सन) के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू न होने से अभ्यर्थियों में आक्रोश है। अभ्यर्थियों ने शीघ्र उक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने की मांग की। रोजगार प्रयाग पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने वाले आशीष, पंकज ने कहा कि पिछले वर्ष बीआरपी व सीआरपी के लिए शिक्षा विभाग की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई थी। कहा कि सेवा योजन विभाग के रोजगार प्रयाग पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्स पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन अभी तक परिणाम घोषित नहीं किया गया है। इससे अभ्यर्थियों में निराशा और आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सृष्टि ने कहा कि जुलाई में 16,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन भर्ती प्रक्रिया अधर में लटक गई। इससे सभी अभ्यर्थी परेशान और हताश हैं। उन्होंने जल्द से जल्द मेरिट के आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग की है। मांग करने वालों में सागर, रोहित, कन्हैया, पृथ्वी, निधि, मोहित केशव आदि रहे। (एजेंसी)