7माह से वेतन न मिलने पर सफाई कर्मचारियों में आक्रोश
उत्तरकाशी। नगर पालिका बाडाहाट में सफाई कर्मचारियों को पिछले सात माह से वेतन न मिलने पर नराजगी जताई। उन्होंने पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र ही वेतन देने की मांग की। उन्होंने शीघ्र ही मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी। पालिका अध्यक्ष को प्रेषित ज्ञापन में सफाई कर्मचारियों ने बताया कि पिछले सात महीने से नगर पालिका बाड़ाहाट के संवदि सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया है। जिनके चलते उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। सफाई कर्मचारियों के परिवार की रोटी उनके वेतन से ही चलती है, लेकिन सात महीने से वेतन नही मिला तो दुकानदारों ने भी उन्हें उधार में खाद्य सामग्री देने से मना कर दिया है। जिससे उन्हें खाने पीने के भी लाले पड़ रहे है। कहा कि सफाई कर्मचारी वेतन को लेकर पिछले काफी लंबे समय से गुहार लगा रहे है। लेकिन कोई सुनवाई नही हो पा रही हैं। कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते भी वह अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। कहा कि यदी शीघ्र ही उनकी मांगों का निस्तारण नहीं हुआ तो वह हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी। इस मौके पर अंकित बागड़ी, रवि, आशिष, अनुलाल, महेश, मनीष, महिपाल, संजय, राजेश आदि मौजूद थे।