नीलकंठ कॉलोनी के लोगों ने नगर आयुक्त से की शिकायत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : देवी रोड स्थित नीलकंठ कॉलोनी में कुछ परिवारों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अतिक्रमण किए जाने पर वार्डवासियों ने आक्रोश जताया। कहा कि वार्डवासी नगर निगम व जनप्रतिनिधियों को समस्या से पूर्व में भी अवगत करवा चुके हैं। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। नतीजा, घरों से निकलने वाला गंदा पानी मार्ग पर जमा हो रहा है। जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।
सोमवार को नीलकंठ के लोग नगर निगम में पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी समस्या से नगर आयुक्त को अवगत करवाया। बताया कि क्षेत्र में कुछ परिवारों ने सार्वजनिक रास्ते पर गेट का निर्माण, रैंप व अन्य पक्का निर्माण कर दिया है। इसके कारण दूषित पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली भी पूरी तरह बंद हो चुकी है। जिसके कारण गंदगी सड़क पर जमा हो रही है। ऐसे में वार्डवासियों का कालोनी में आवागमन करना भी मुश्किल होता जा रहा है। बताया कि वर्तमान में डेंगू सहित अन्य बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में गंदगी से उठ रही दुर्गंध के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। कहा कि ग्रामीण समस्या से पूर्व में भी कई बार नगर आयुक्त व जनप्रतिनिधियों को अवगत करवा चुके हैं। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वार्डवासी आंदोलन को मजबूर होंगे। इस मौके पर रजनी सुयाल, इंदु देवी, विवेक भट्ट, नरेंद्र सिंह, चंद्रमोहन आदि मौजूद रहे।