सड़क की बदहाली से लोगों में आक्रोश
चम्पावत। चौड़ाढेक-सुई-शिव मंदिर मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने विभाग के खिलाफ बारिश में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। चेतावनी दी कि अगर शीघ्र सड़क पर डामरीकरण नहीं हुआ तो वह लोग उग्र आंदोलन करेंगे। सुंई खैंसकांडे के ग्राम प्रधान भुवन चौबे ने कहा कि चौड़ाढेक-सुई-शिवमंदिर मोटर मार्ग कई वर्षो से बदहाल है। सड़क के बीच में कई जगहों पर गड्ढे बने हुए है। बारिश के दिनों गड्ढों में पानी भर जा रहा है। जिससे चलते ग्रामीणों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा घ्है। उन्होंने बताया कि कई बार लोनिवि से शिकायत करने के बाद भी मोटर मार्ग की स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी न हुई तो वह लोग आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। प्रदर्शन करने वालों में किशोर पुजारी, दीपक, अंकित, कैलाश चौबे, मान पुजारी, मनोज चौबे, नवीन चौबे, राहुल, विनोद, मनीष खर्कवाल, तारा दत्त, रमेश जोशी, मदन पुजारी, नवीन चंद्र, नीरज, सुधीर चतुर्वेदी, विजय सिंह आदि मौजूद रहे।