सुरंग निर्माण में विस्फोटकों के उपयोग से लोगों में आक्रोश
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर में जीआईटीआई मैदान से होकर जाने वाली रेलवे सुरंग निर्माण में भारी विस्फोटकों के उपयोग पर स्थानीय लोगों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया। लोगों ने सुरंग निर्माण स्थल साइट पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर निर्माणदायी कंपनी एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान लोगों ने कहा कि पूर्व में प्रशासन ने भूगर्भीय सर्वेक्षण की टीम के निरीक्षण पर आने और उसके बाद ही विस्फोटकों की अनुमति दिए जाने का आश्वासन दिया था, जो पूरी तरह से कोरा साबित हुआ है।
गुरुवार को जीआईटीआई मैदान में सुरंग साइट पर विरोध प्रदर्शन को पहुंचे लोगों ने कहा कि प्रशासन व कंपनी के आश्वासन के बावजूद बुधवार से फिर से भारी विस्फोटकों का उपयोग शुरू कर दिया गया है। जिससे उनके घर बुरी तरह से हिल रहे हैं। कहा पहले ही विस्फोटकों से उनके घरों में दरारें पड़ी हुई हैं। विस्फोट होते ही घर भूकंप आने के समान हिलने शुरू हो जाते हैं। जिससे बच्चों व बड़ों में भय का माहौल बना हुआ है। हैडिल कॉलोनी, ट्रेजरी रोड व अन्य स्थानों पर कई घरों में दरारें गहरी होती जा रही हैं। इस दौरान लोगों ने कंपनी के अधिकारियों व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि सुरंग निर्माण में विस्फोटकों का उपयोग न किया जाए। बावजूद उनकी मांग पर अमल नहीं होता है तो इसके विरोध में उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। विरोध जताने वालों में अमित धनाई, निशांत कंडारी, विकास, सूरज, नितेश, अनमोल, दिव्यांशु बहुगुणा, मनोज, अभिनव आदि शामिल रहे। (एजेंसी)