श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा बागवान में राज्य सरकार द्वारा एक कम्पनी को अलकनंदा नदी किनारे स्थित नए खनन पट्टा आवंटित किए जाने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है। शुक्रवार को देवप्रयाग जन अधिकार मोर्चा के संस्थापक गणेश भट्ट एवं ग्राम प्रधान नरेश कोठियाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर कार्यालय में धरना देते हुए राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। गणेश भट्ट ने कहा कि राज्य सरकार लगातार पहाड़ों में बड़ी-बड़ी कम्पनियों को विकास के नाम पर ठेके दे रही है, जिससे पहाड़ खोखले हो रहे हैं, नदियां सूख रही हैं,खेत और जंगल बर्बाद हो रहे हैं और गांव के गांव खाली हो रहे हैं। ग्राम प्रधान नरेश कोठियाल ने कहा कि ग्राम सभा द्वारा एक वर्ष पूर्व ही जिलाधिकारी टिहरी, क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को इस कम्पनी को पट्टा न देने के विषय में आपति दर्ज की जा चुकी थी, बावजूद इसके कम्पनी को नया खनन पट्टा आवंटित कर देना बेहद निंदनीय है। कहा कि यदि 10 दिनों में खनन पट्टा निरस्त नहीं किया गया तो समस्त ग्रामवासी कम्पनी एवं शासन प्रशासन के विरुद्ध बड़ा आन्दोलन शुरू करेंगे। धरना देने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य भारती रावत, भल्लेगांव क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्रकला देवी, राम प्रसाद, मथुरा प्रसाद, सुभाष चौहान, अतुल चौहान, शूरवीर सिंह रावत, उदय रावत, नागेंद्र, दीपा देवी, सुधा, अनीता, प्रमिला, विवेक भट्ट, अनिल पांडे, हर्ष लाल आदि मौजूद थे। (एजेंसी)