सड़क कटिंग का मलबा नदी में डालने से जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में आक्रोश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : टकोलीखाल-घोडपाला तल्ला-बाडां-बीरोंखाल मोटरमार्ग पर हो रही सड़क कंटिंग का मलबा ठेकेदार द्वारा पूर्वी नयार, खटलगढ़ नदी पर डालने से नदी का पानी दूषित होने से जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोनिवि लैंसडौन डिविजन द्वारा पांच किलोमीटर मोटरमार्ग पर एक भी डंपिंग जोन नहीं बनाया गया है। ठेकेदार द्वारा मलबा नदियों में डाला जा रहा है, जिससे नदी का पानी दूषित हो रहा है। ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन भेजकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
बाड़ाडांडा जिला पंचायत सदस्य सरिता पोखरियाल, घोडपाला तल्ल प्रधान यशवंत सिहं रावत, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज रावत ने बताया कि पूर्वी नयार नदी पर खेतूसैंण में बनी हियूंदीया पंपिंग पेजयाल योजना से पंद्रह गांवों का पीने का पानी भी दूषित हो रहा है, जिससे ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञाजन भेजकर इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। उधर, लोनिवि लैंसडौन सहायक अभियंता अजीत सिहं कलोरा ने बताया कि उन्हें टकोलीखाल-बांडा मोटरमार्ग की जानकारी नहीं है। बताया कि मैंने कुछ दिन पूर्व ही चार्ज लिया है। वहीं लैंसडौन डिविजन अधिशासी अभियंता प्रेम सिहं बिष्ट ने बताया कि टकोलीखाल-बाडा मोटरमार्ग पर 12 डंपिंग जोन बनाने को ठेकेदारों को आदेश दिए गए हैं। यदि सड़क का एक भी डंपिंग जोन नहीं बना रखा होगा तो इसकी जांच कराई जाएगी। उन्होनें कहा कि सड़क का मलबा पूर्वी नयार नदी में डाला जा रहा होगा तो ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी।