हरिद्वार()। ग्राम पंचायत सजनपुर पीली में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ग्रामीण लगातार शिकायतें कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन ठोस समाधान नहीं होने से नाराजगी बढ़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण सतपाल ने एक जुलाई को मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान रूबी देवी के प्रतिनिधि और पति सुनील पाल बाहरी व्यक्तियों को पंचायत भूमि बेचकर कब्जा दिला रहे हैं। इसके बाद 25 अगस्त को ग्रामीण हरवेंदर और दीपक ने भी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की।