गवांणा तक सड़क निर्माण कार्य पूरा न होने पर ग्रामीणों में आक्रोश
श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड कीर्तिनगर के अंतर्गत गंवाणा गांव तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू न होने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है। ग्रामीणों का कहना है कि मोटर मार्ग न होने से ग्रामीणों को दो किलोमीटर दूर पैदल चलकर वाहन पकड़ने पड़ते हैं। ग्रामीणों को सामान लादकर चढाई पर ले जाना पड़ता है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व ग्राम प्रधान गवांणा चंद्रपाल चौहान, ग्राम प्रधान राजेश्वरी, जगत सिंह चौहान, दीवान सिंह नेगी, केदार सिंह ने बताया कि वर्ष 2021 में 11 किलोमीटर कि सौडू-जाखी-गवांणा मोटर मार्ग को लेकर टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है। अक्टूबर 2023 में सौडू-जाखी मोटर मार्ग का 3 किलोमीटर तक का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि इससे आगे 4 किलोमीटर तक रोड़ कटिंग का कार्य भी जून माह में पूर्ण हो चुका है। लेकिन बीच में ही मोटर मार्ग का निर्माण कार्य रोक दिया। गवांणा के ग्रामीणों को मोटरमार्ग की सुविधा न मिलने से बीमार और प्रसव पीडा के दौरान महिलाओं को 2 किलोमीटर दूर डंडी कंडी में ले जाकर दुगड्डा-सौडू-पिपलीधार तक पहुंचना पड़ता है। पूर्व ग्राम प्रधान गवांणा चंद्रपाल चौहान ने कि बताया कि मोटर मार्ग से वंचित होने के कारण गांव से पलायन हो चुका है। मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करवाए जाने को लेकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से कई बार वार्ता कर चुके हैं, प्रशासन को पत्र के माध्यम से सूचित किया जा चुका है, बावजूद इसके कार्यवाही अमल में नहीं लाई गयी है। बताया कि यदि जल्द से मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो 2 जनवरी से धरने प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। निरंजन सिंह रावत, सहायक अभियंता, लोनिवि कीर्तिनगर ने कहा कि मोटर मार्ग के एलाइनमेंट को लेकर ग्रामीणों द्वारा विवाद किया जा रहा है। जाखी तक मोटर मार्ग की कटिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जबकि उससे आगे आधा किलोमीटर रोड़ कटनी है, लेकिन ग्रामीणों के विवाद के चलते रोड़ अटकी हुई है। (एजेंसी)