शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर एसएमसी की बैठक में आक्रोश
चम्पावत। समग्र शिक्षा योजना के तहत क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों की व्यवस्था पर एसएमसी की बैठक में जबरदस्त आक्रोश दिखा। छात्र-छात्राओं के सापेक्ष शिक्षकों की नियुक्ति ना होने पर प्रबंधन समिति ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने इन विद्यालयों में शीघ्र शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है।
मंगलवार को पुरानी कस्तूरबा गांधी विद्यालय भवन में तीन दिवसीय एसएमसी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों और अभिभावकों ने अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का समायोजन कर पढ़ाई की व्यवस्था व्यवस्था किए जाने के निर्देश का अधिकारी उल्लंघन कर रहे हैं। कहा कि कई ऐसे स्कूल हैं जहां शिक्षकों की संख्या छात्र-छात्राओं के सापेक्ष काफी अधिक है, फिर भी उन्हें समायोजित नहीं किया जा रहा है। सीआरसी समन्वयक डीडी जोशी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय टनकपुर में दो, वार्ड में विद्यालय में चार, वार्ड 10 में पांच, मनिहारगोठ में तीन, महात्मा गांधी स्कूल पांच, महात्मा गांधी जूनियर स्कूल में चार शिक्षकों की कमी है। यहां एसएमसी की बैठक में 36 लोगों ने प्रतिभाग किया। बैठक में रेखा, प्रीति, ललिता, इरशाद हुसैन, तानिया, राजेंद्र कुमार और शिक्षिका पूनम धोनी, तानिया, मोनिका, सचिव मनीषा जोशी, माधुरी देवी, मंजू रानी, एमटी सुनीता अवस्थी आदि रहे।