चमोली : कर्णप्रयाग में पोखरी पुल के निकट स्थित जय मां भगवती टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने 15 साल पुराने वाहनों की फिटनेस फीस में वृद्धि किए जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने फीस को पहले की तरह यथावत रखने की मांग उठाई है। सीएम को ज्ञापन भेजे ज्ञापन में वाहन स्वामियों ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में टैक्सी-मैक्सी से परिवहन व्यवसाय ही एकमात्र आय का साधन है, लेकिन सरकार द्वारा वाहन स्वामियों के ऊपर नए-नए नियम बनाकर एवं अत्यधिक पेपर शुल्क बढ़ाया जा रहा है। जिससे वाहन स्वामियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इन दिक्कतों के कारण वाहन स्वामी अपने वाहन की फिटनेस एवं अन्य प्रपत्र नहीं करवा पा रहे हैं। कहा यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन में यूनियन के अध्यक्ष विनोद सिंह, सचिव अनसुया प्रसाद, कोषाध्यक्ष मनोज सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं। (एजेंसी)