पिथौरागढ़ में छात्रसंघ चुनाव तिथि घोषित न होने से आक्रोश
पिथौरागढ़। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की ओर से महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव तिथि घोषित नहीं होने से सीमांत के छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को एलएसएम कैंपस छात्र-छात्राओं ने विरोध जताते हुए दिवाली पर्व से पहले छात्रसंघ चुनाव करने की मांग उठाई। नगर के एलएसएम कैंपस परिसर में छात्र-छात्राएं एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए कुलपति और उच्च शिक्षा विभाग का पुतला जलाया। छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल चंद ने कहा कि एसएसजे विवि से जुड़े महाविद्यालयों में अभी तक छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गई है। जबकि अन्य विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की प्रकिया शुरू हो गई है। छात्रनेता नितिन उप्रेती ने कहा कि एसएसजे विवि के अधीन महाविद्यालयों में काफी अनियमितता बरती जा रही है। छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी और पेपर देने के बाद अनुपस्थित दिखाया जा रहा है। कहा कि शासन की ओर से छात्रसंघ चुनाव के लिए 25 अक्तूबर की तिथि घोषित की गई है, लेकिन एसएसजे विवि में अभी तक कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव ऋषभ कल्पासी ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर जल्द कार्रवाई न होने पर छात्र-छात्राएं उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान मनीष, गौरव, मनीषा, सपना, नेहा, पूजा, हिमांशु, अभय, रोहन आदि मौजूद रहे।