पिथौरागढ़। भट्टीगांव को जोड़ने वाली सड़क को प्रधानमंत्री सड़क योजना से राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच में शामिल किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन का यह फैसला उनके साथ ही पर्यावरण के हित में नहीं है। भट्टीगांव कन्नागैर बाइपास में ग्रामीण एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि भट्टीगांव सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल करने की प्रकिया चल रही है। कहा कि एनएच बनने से जहां कई परिवार भूमिहीन हो जाएंगे तो सड़क चौड़ीकरण के कारण कई पेड़ भी काटे जाएंगे। वर्तमान में विभिन्न प्रजातियों के हरे पेड़ों को चिन्हित कर लाल रंग से रंगा भी गया है। एनएच के कारण विद्यालय, जल स्रोतों को भी खतरा उत्पन्न हो चुका है। ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क को भट्टीगांव बाईपास से न ले जाकर पूर्व की निर्मित सड़क पर ही एनएच ले जाने की मांग उठाई है। कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे।