बिजली बिलों में सिक्योरिटी चार्ज से आक्रोश
पिथौरागढ़। बिजली बिलों में सिक्योरिटी चार्ज को लेकर कांग्रेसियों और सभासदों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया है। वक्ताओं का कहना है कि सिक्योरिटी चार्ज के नाम पर उपभोक्ताओं को लूटा जा रहा है। जब विद्युत संयोजन के समय ही सिक्योरिटी चार्ज लिया जाता है, तो फिर दोबारा सिक्योरिटी चार्ज लेना उपभोक्ताओं के साथ धोखा है। शनिवार को कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत के नेतृत्व में कार्यकर्ता नगर के विद्युत कार्यालय में एकत्र हुए। उन्होंने यूपीसीएल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कहा बीते कई माह से सिक्योरिटी के नाम पर बिजली के बिलों में अतिरिक्त धनराशि जुड़कर आ रही है। कहा कनेक्शन जारी करते समय भी उपभोक्ताओं से सिक्योरिटी चार्ज लिया जाता है। इसके बावजूद दोबारा उपभोक्ताओं से सिक्योरिटी चार्ज लेना सरासर गलत है। बाद में उन्होंने यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता को भी ज्ञापन दिया। यहां निशीद उप्रेती, राजेश शर्मा, नीतेश कुमार, पवन पाटनी, उमेश जोशी, गौरव खड़ायत, सौरभ सौन, जगदीश कुमार, निखिल जोशी, गजेंद्र वल्दिया, रोहित कुमार, रोहन मेहता, त्रिभुवन, जीत शर्मा, अनिल खाती, मनोज सिंह, रमेश रावत, चंद्रशेखर मौजूद रहे।
सभासद बोले जनता पर बोझ डालना बंद करे यूपीसीएल
पिथौरागढ़। बिजली बिल में सिक्योरिटी चार्ज को लेकर सभासद भी विरोध में सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी चार्ज के नाम पर यूपीसीएल जनता पर अतिरिक्त बोझ लाद रही है। शनिवार को सभासदों का एक शिष्टमंडल कलक्ट्रेट पहुंचा। इस दौरान उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि कोरोना के कारण लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। उस पर यूपीसीएल ने सिक्योरिटी चार्ज के नाम जनता का बोझ और बढ़ाने का कार्य किया है। जबकि सिक्योरिटी चार्ज विद्युत संयोजन के दौरान पहले ही उपभोक्ता भुगतान कर चुके हैं। बाद में उन्होंने डीएम रीना जोशी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर विद्युत बिलों में सिक्योरिटी चार्ज वापस लेने की मांग की है। यहां पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत, सभासद, किशन खड़ायत, रवींद्र सिंह बिष्ट, सरस्वती मखौलिया, नीरज कुमार, विजेंद्र सिंह महर, भावना नगरकोटी, कमल कुमार पांडेय रहे।