जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : काशीरामपुर तल्ला में एक व्यक्ति द्वारा एक समुदाय के लोगों को भूमि बेचे जाने का वार्डवासियों ने विरोध किया है। कहा कि व्यक्ति आसपास के परिवारों को डराने धमकाने का भी कार्य कर रहा है। ऐसे में पुलिस को उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
गुरुवार को काशीरामपुर तल्ला के लोग कोतवाली में पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस से शिकायत की। कहा कि एक समुदाय का एक व्यक्ति बाहरी प्रदेश के लोगों को भूमि बेचने का कार्य कर रहा है। जबकि, आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में हिंदू परिवार रहते हैं। यही नहीं, भूमि के समीप ही मंदिर भी बना हुआ है। आए दिन संदिग्ध व्यक्ति भूमि देखने के लिए पहुंच रहे हैं। कहा कि आसपास के परिवारों ने जब व्यक्ति के इस कार्य का विरोध किया तो वह उल्टा उन्हें ही धमकी देने लगा। क्षेत्र में इस तरह की गतिविधि होने से परिवारों में खौफ बना हुआ है। आसपास के परिवारों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है। कहा कि पुलिस व प्रशासन को पूरे मामले की जांच कर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इस मौके पर पार्षद सौरभ नौडियाल, संगीता नेगी, अनीता शर्मा, शांता देवी, सुधा देवी, अमरजीत कौर, सरोजनी देवी, कलावती देवी, सीमा आदि मौजूद रहे।