निलंबन पर आक्रोश, कार्य बहिष्कार की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : निर्माण खंड लोक निर्माण बैजरो के अधिशासी अभियंता विवेक प्रसाद का निलंबन करने से आक्रोशित डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। कहा कि इस तरह निलंबन कर अधिकारी व कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है।
शुक्रवार को बैजरो में बैठक का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने 11 सितंबर को विवेक प्रसाद का उफरैंखाल-भतबौ-गाडखर्क-भगवती तलैया मोटर मार्ग के वन भूमि हस्तांतरण संबंधी आख्या का अनुपालन न करने पर निलंबन किया गया था। स्टाफ की कमी के कारण पहले ही काम का बोझ झेल रहे कर्मचारी व अधिकारियों के साथ इस तरह का व्यवहार करना किसी भी हाल में ठीक नहीं है। इस तरह की प्रक्रिया से कर्मचारी व अधिकारियों का मनोबल गिरा है। कहा कि यदि जल्द ही विवेक प्रसाद का निलंबन वापस नहीं लिया गया तो संघ कार्य बहिष्कार को मजबूर होगा। इस मौके पर मनमोहन सिंह, तसलीम अहमद, राम नगीना, योगेश डोबरियाल, भारत पाल, एसके रतूड़ी आदि मौजूद रहे।