नगरपालिका भवन के पुनर्निमाण की निविदा जारी होने से आक्रोश
पिथौरागढ़। नगरपालिका भवन के पुनर्निर्माण निविदा जारी होने पर सभासद ने नाराजगी जताई है। सभासदों का कहना है कि पहले ही बोर्ड बैठक में पुनर्निर्माण कार्य पर वे आपत्ति जता चुके हैं। यहां तक सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित भी हुआ तो फिर से निविदा जारी करना समझ से परे हैं। नगरपालिका के सभासद अनिल माहरा ने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। उनका कहना है कि पूर्व में ग्रामीण निर्माण विभाग की ओर से नगरपालिका के पुराने भवन को तोड़कर नया भवन बनाने के लिए स्ट्रक्चरल डिजाइनिंग निविदा आमंत्रित की थी। नगरपालिका के सभासदों ने इसका विरोध करते हुए विभाग को ज्ञापन दिया। बाद में विभाग ने निविदा निरस्त कर दी, लेकिन एक बार फिर से निविदा आमंत्रित की गई है। जबकि इस बीच 11 अप्रैल को नगर की बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया था कि पुराने भवन को संरक्षित किया जाएगा और नए भवन को दूसरे स्थान पर राज्य सरकार की भूमि पर बनाया जाएगा। इससे वाहनों को पार्किंग से सुविधा भी मिल सके। नए स्थान पर भवन बनने से दूसरे क्षेत्रों का भी विकास होगा। माहरा ने कहा कि अगर पालिका के भवन को संरक्षित नहीं रखा गया तो जरूरत पड़ने पर वे न्यायालय की शरण लेंगे।