बाराकोट-रामेश्वर सड़क की बदहाली से आक्रोश
चम्पावत। बाराकोट-रामेश्वर मोटर मार्ग में डामरीकरण करने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि शीघ्र डामरीकरण न हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। जनप्रतिनिधियों ने डीएम को ज्ञापन देकर बताया कि ग्राम पंचायत ओखलंज से बाराकोट रामेश्वर मार्ग का निर्माण वर्ष 1993-95 के लगभग प्रथम चरण का कार्य हुआ था। इसमें अभी डामरीकरण नहीं हो पाया और यह मार्ग रामेश्वर तक लिंक भी नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि इस मोटर मार्ग को मिरतोली से सिंगदा रामेश्वर तक मिलाने से ग्राम पंचायत ओखलंज, मिरतोली, च्यूरानी, कोठेरा, सिंगदा मयो, पुनई, पट्ट्यूणा, बौतडी के गांवों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा रोड पक्की बनने के बाद पिथौरागढ़, घाट आदि क्षेत्रों के दूरी भी कम होगी। उन्होंने डीएम से जल्द मोटर मार्ग को डामरीकरण कर रामेश्वर तक जोड़ने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में ब्लक प्रमुख विनीता फर्त्याल, सांसद प्रतिनिधि बहादुर फर्त्याल, ग्राम प्रधान ओखलंज राकेश बोरा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि च्यूरानी विनोद अधिकारी, बीडीसी सदस्य दीपक भंडारी, राम प्रसाद कालाकोटी आदि रहे।