पिथौरागढ़। नैनीसैनी से कुम्डार मार्ग की बदहाली को लेकर स्थानीय लोगों ने डीएम कार्यालय में आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने जल्द निर्माण कार्य शुरु न होने पर पंचायत चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी। बुधवार को नैनीसैनी, देवत, कुम्डार, कनारी पांभे क्षेत्र के ग्रामीण डीएम कार्यालय में एकत्र हुए और सड़क की बदहाली को लेकर आक्रोश जताया। स्थानीय दिनेश बिष्ट ने कहा कि कुम्डार मोटर मार्ग से प्राइमरी स्कूल के समीप मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त है। सुरक्षा दीवार लगाने के लिए कई बार लिखित व मौखिक संबधित अधिकारियों को जानकारी दे चुके हैं पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। कहा कि अगर सड़क के ढहने से निचले इलाकों में काफी क्षति हो सकती है। दुर्घटना का भी खतरा लगातार बना हुआ है। जल्द काम शुरु न होने पर चार से अधिक गांव के ग्रामीण आगामी पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस दौरान इंदर बम,सुरेंद्र सिंह,उमेश प्रसाद,सुंदर प्रसाद,अर्जुन सिंह,शुभम,दीपक सिंह,अशोक सिंह,वीरेंद्र दीपक,अशोक सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।