उपलब्ध कराए संशाधनों से पूर्व विधायक करन माहरा का नाम हटाने पर आक्रोश

Spread the love

अल्मोड़ा। गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी के शिष्टमंडल ने सीएमएस से मुलाकात की। शिष्टमंडल ने पूर्व विधायक करन माहरा की तरफ से चिकित्सालय को प्रदत्त हाईटेक एंबुलेंस की सुविधा का लाभ गरीबों को न मिल पाने तथा पूर्व विधायक द्वारा अस्पताल को उपलब्ध कराए गए संसाधनों से उनका नाम हटाए जाने पर आक्रोश प्रकट किया। चिकित्सालय की विभिन्न समस्याओं का जल्द समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। पीसीसी सदस्य कैलाश पांडे के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने सीएमएस ड़क केके पांडे से मुलाकात कर कहा कि रानीखेत विधायक रहते करन माहरा ने क्षेत्रीय जनता की सुविधा के लिए हाईटेक एंबुलेंस चिकित्सालय को उपलब्ध कराई थी, लेकिन संज्ञान में आया है कि एंबुलेंस का शुल्क अत्यधिक होने के कारण गरीब जनता उसे वहन नहीं कर पा रही। हाईटेक एंबुलेंस की सुविधा का लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक माहरा की तरफ से कार्यकाल के दौरान चिकित्सालय को उपलब्ध कराए गए संसाधनों से उनका नाम मिटाए जाने पर भी कड़ा आक्रोश प्रकट किया। इसके अलावा शिष्टमंडल सदस्यों ने कहा कि जन औषधि केंद्र में औषधियों का न होना चिंता का विषय है, इससे मरीजों को भारी असुविधा और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिष्टमंडल ने सीएमएस से चिकित्सालय में व्याप्त सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग उठाई तथा इस आशय का ज्ञापन उन्हें सौंपा। शिष्टमंडल में वरिष्ठ कांग्रेसी अगस्त लाल साह, ब्लक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, हेमंत रौतेला, कार्यकारी अध्यक्ष ग्रामीण हेमंत रौतेला, नगर उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, चंदन बिष्ट, दीवान नेगी, संदीप बंसल, कौशलेंद्र नेगी, सोनू सिद्दीकी आदि शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *