बेरीनाग में चिकित्सकों के तबादले की सुगबुगाहट से आक्रोश
पिथौरागढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सकों की तबादले की सुगबुगाहट से व्यापार संघ ने आक्रोश जताया है। व्यापार संघ का कहना है कि दो जनपदों के लोगों के स्वास्थ्य का जिम्मा इस अस्पताल पर निर्भर है। ऐसे में अगर चिकित्सकों का तबादला किया गया तो आमजन को दिक्कत होगी। सोमवार को व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत के नेतृत्व में लोगों ने एसडीएम मनजीत सिंह को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला मुख्यालय के बाद सबसे अधिक ओपीडी सीएचसी बेरीनाग में होती है। स्थानीय लोगों के साथ ही यहां बागेश्वर से भी लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं। कहा कि स्वास्थ्य विभाग गुपचुप तरीके से तैनात यहां के चिकित्सकों का अन्यत्र तबादला करने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में अगर यहां से चिकित्सकों का तबादला हुआ तो लोगों को इलाज के लिए 90 किमी दूर जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ेगी। उन्होंने जनहित को देखते हुए एसडीएम से चिकित्सकों के तबादले पर रोक लगाने की मांग की है। यहां व्यापार संघ महासचिव संजय रावत, छात्र संघ कोषाध्यक्ष राहुल महरा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजकुमार शाह, पूर्व महासचिव शैलेश मेहता, राजकमल धानिक, सभासद मनीष पंत, ग्राम प्रधान चचरेत महेन्द्र महरा, होशियार सिंह, पंकज कार्की, संजय तिवारी, सौरभ बोरा, संजय कार्की, विशाल पंत, राजेश पंत, मुकेश पांडे मौजूद रहे।