हल्द्वानी। आउटसोर्स स्वास्थ्यकर्मियों का बहाली की मांग को लेकर शुक्रवार को भी बुद्घपार्क में प्रदर्शन जारी रहा। कहा कि एसटीएच में कोरोना वरियर्स के तौर पर कार्य करने के बावजूद उन्हें 31 मार्च को हटा दिया गया। बहाली की मांग लंबे समय से की जा रही है, कई कर्मचारी देहरादून में भी प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार और स्वास्थ मंत्री ने केवल आश्वासन दिया है लेकिन, कोई भी लिखित बात नहीं कही है। चेतावनी दी कि जब तक सरकार बहाली को लेकर आउटसोर्स कर्मचारियों को लिखित में आश्वस्त नहीं कर देती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में हरीश राणा, भागीरथी आर्या, कविता शर्मा, संजय पांडे, अवतार भंडारी, हिमानी, दलीप, हंसा, राधा नेगी, आकाश रावत, जीशान, भरत अधिकारी, लीला, योगेश, राहुल, भूपेंद्र कुमार, दीक्षा, आरती राणा, लव चंद्रा, कुसुम भारती, दीपा मेहर, नंदा, सिमरन, रीता मिश्रा, हेमा भंडारी, नेहा शर्मा, गणेश पालीवाल, भूपेंद्र, महेश राम, खिला, कैलाश, कमल चंद्र, मंजुल राणा, रघुबर दत्त, नेहा मेर, मेघा राणा, मोहित, महेंद्र मोहन जोशी, दीपा देवी, कुसुम भारती, हेमा भंडारी, नंदा, सुनंदा, डिंपल आदि शामिल रहे।