आउटसोर्स कर्मियों ने की संविदा पर तैनाती व जीवन बीमा की मांग
अल्मोड़ा। विभिन्न मांगों को लेकर मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के आउटसोर्स कार्मिकों का विरोध जारी है। शुक्रवार को कर्मियों ने हाथों में काला फीता बांध सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए ड्यूटी की। मांग पूरी नहीं होने तक विरोध जारी रखने की चेतावनी दी। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान कर्मचारी पूरे मनोयोग से बीते साल भर से अपनी ड्यूटी कर रहे है। लेकिन कर्मियों का जीवन बीमा तक नहीं है। कार्मिकों ने कहा कि एक ओर दिन के समय कर्मचारी संक्रमण के बीच सैंपलिंग कर रहे हैं, और रात में वहीं कर्मी अस्पताल में कोविड मरीजों की देखरेख समेत अस्पताल की ड्यूटी निभा रहे हैं। इसके बाद भी कंपनी की ओर से तैनात कर्मचारियों के पीएफ, ईएसआईसी, एचआर और अन्य फंड काटे जाते हैं। जिसका कर्मियों को तक पता नही चलता है। कर्मचारियों ने कोरोना काल में जीवन बीमा करने और आउट सोर्स के बजाय संविदा में तैनात करने और अन्य लंबित मांगों का निराकरण करने की मांग की है। जिससे की कर्मचारी को आने वाले समय मे परेशानियों का सामना ना करना पड़े। कर्मचारियों ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में 117 नर्सिंग स्टाफ है, लेकिन समय पर वेतन नही मिलने और जीवन बीमा नही होने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। यहां काला फीता बांध काम करने वालों में गीता सांवत, पूनम, बबीता मठपाल, चंद्रा टम्टा, कृतिका तिवारी समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।