आउटसोर्सकर्मियों ने सेवा विस्तार को दिया मांगपत्र
काशीपुर। कोविड काल में सेवायें देने के लिये अनुबंधित कर्मचारियों ने सेवा विस्तार के लिए क्षेत्रीय विधायक यशपाल आर्य को ज्ञापन सौंपा है। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े आउटसोर्सकर्मी विधायक यशपाल आर्य से मिले। इन लोगों ने यशपाल आर्य को ज्ञापन देकर सेवा विस्तार करने की मांग की। कर्मचारियों का कहना था कोरोना संक्रमण के दौरान 17 युवाओं को आउटसोर्स के जरिए कार्य पर तैनात किया गया था। इनकर्मियों ने खतरे के उस काल में अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएं दी थी, लेकिन प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद आउट सोर्स पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को कार्य से हटा दिया गया है। इससे कर्मचारियों में खासा आक्रोश बना हुआ है। यशपाल आर्य ने कर्मचारियों को भरोसा दिया कि वह इसके लिये प्रयास करेंगे।