जल संस्थान के आउटसोर्स कर्मियों का प्रदर्शन
नैनीताल। उत्तराखंड जल संस्थान श्रमिक संघ के आउटसोर्स कर्मियों ने लालकुआं तहसील में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने अतिथि शिक्षकों की तरह जल संस्थान के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन भी 25 हजार रुपये करने की मांग की है। श्रमिक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि जल संस्थान मे आऊटसोर्स कर्मी 25 वर्षों से ठेकेदारी प्रथा के तहत कार्य कर रहे हैं, लेकिन आज तक उक्त कर्मियों को संविदा मे नियुक्ति नहीं दी गई। यही नही राज्य सरकार द्वारा पूर्व मे जारी शासनादेश का भी पालन नही किया जा रहा है। ज्ञापन देने वालों में दिनेश चंद्र पांडे, लक्ष्मी दत्त बचखेती, सुरेश पनेरु, विशन राम, घनश्याम बर्गली, प्रकाश चंद्र कमलेश कुमार, नवीन चंद्र, सूरज कश्यप आदि शामिल रहे।