ओवर लोडिंग रोकने को छापेमारी, पकड़ा गया लकड़ी लदा ट्रक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में तहसीलदार और नायब तहसीलदार खनन और ओवर लोडिंग के खिलाफ छापेमारी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक ट्रक को रोका तो इसमें तस्करी कर लकड़ी ले जाई जा रही थी।
पौड़ी जिले के लैंसडाउन वन प्रभाग में इन दिनों धड़ल्ले से लकड़ियों की तस्करी की जा रही है। तस्कर नाप खेत के नाम पर परमिशन ले रहे हैं और हरे पेड़ों पर आरी चला रहे हैं। तहसीलदार और नायब तहसीलदार अवैध खनन और ओवर लोडिंग के खिलाफ अभियान चला रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक को रोका तो ट्रक में चीड़ के लट्ठे लदे थे। ट्रक को सीज कर लिया गया है। नायब तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद ममगाई ने बताया कि अवैध खनन और ओवर लोडिंग के खिलाफ उनकी टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी कौड़िया में पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक को रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक में चीड़ की लकड़ी लदी मिली। एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि ट्रक में लकड़ी क्षमता से अधिक है। वन विभाग को इस मामले में रिर्पोट देने को के लिए पत्र भेजा गया है। वन विभाग की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।