पेट्रोल पंप पर ओवर फ्लो, सड़क पर बहने लगा डीजल

Spread the love

चमोली। सोमवार सुबह नगर के बदरीनाथ हाईवे पर पार्किंग के पास तब अफरा तफरी का माहौल हो गया। जब पेट्रोल पंप के नीचे से सड़क तक पानी धार के रूप में तेल बहने लगा। जिस पर स्थानीय चालकों ने मौका गवाएं डिब्बों में भरना शुरू किया। हालांकि पंप संचालकों को इसकी भनक लगते की हालात पर काबू कर लिया गया। प्रत्यक्षदर्शी दीपक कुमार का कहना है कि सोमवार सुबह पेट्रोल पंप के ठीक नीचे से पानी की तेज धार के रूप में तेल बहने लगा। जिस पर स्थानीय लोग कुछ डिब्बे लेकर आ गए। वहीं खतरे को देखते हुए स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों ने पंप संचालकों, प्रशासन को सूचना दी। जिस पर पंप संचालकों ने पानी और अन्य की मदद से घटना पर नियंत्रण किया। इधर पंप इंचार्ज जीसी कुकरेती ने फायर ब्रिगेड यूनिट को लिखे पत्र में बताया कि ओवर फ्लो होने के चलते करीब 150 लीटर तेल बह गया था। जिस पर काबू पा लिया गया। कुकरेती ने सोशल मीडिया में तेल रिसने की बात को अफवाह बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *