ओवर लोडिंग में तीन डंपर, चार टै्रक्टर-ट्राली सीज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कलालघाटी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर ओवर लोड तीन डंपर और चार टैक्ट्रर ट्रालियां सीज की है। पुलिस को पिछले काफी समय से ओवर लोडेडे
वाहनों की शिकायत मिल रही थी। शिकायत कर्ताओं का कहना है कि ओवर लोडेड वाहनों से जहां क्षतिग्रस्त हो रही है, वहीं हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता
है।
भाबर के चिल्लरखाल चेक पोस्ट पर कलालघाटी पुलिस ने चेकिंग के दौरान ओवर लोडिंग में लिप्त सात वाहन सीज किये। रविवार को सुबह नौ से ग्यारह के
बीच चले कलालघाटी पुलिस द्वारा आकस्मिक चेकिंग अभियान से खनन कारियों में हड़कंप मचा रहा। कलालघाटी चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा ने बताया कि खनन
कारियों द्वारा सड़कों पर लगातार ओवर लोडेड वाहनों के दौड़ाने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। रविवार को चौकी इंचार्ज मय पुलिस टीम के सिगड्डी क्षेत्र के
चिलरखाल में पहुंचे और चेकिंग के दौरान खनन सामग्री से भरे तीन डम्परों और चार ट्रैक्टरों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए सीज कर लिया है। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन09: